स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में अपील की है लोग सावधानी बरतें. राज्य की सरकारें भी सतर्क हैं. नये संक्रमणों की जीनोम सीक्वेंसिंग से लेकर एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों की रैन्डम सैम्पलिंग भी हो रही है. उधर पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल बैठक की और कोरोना स्थिति की समीक्षा की. कोरोना स्थिति को लेकर केंद्र अलर्ट मोड पर आ चुकी है.
The Health Minister has appealed in the Parliament that people should be careful now that corona situation is worsening in other countries. State governments are also alert. PM Modi held a high-level meeting and reviewed the Corona situation.