केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन बीते 40 दिनों से जारी है. किसान और केंद्र सरकार के बीच चले आ रहे गतिरोध को खत्म कराने की लगातार कोशिशें की जा रही है. दिल्ली के विज्ञानभवन में किसान और केंद्र के बीच 8वें दौर की बातचीत चल रही है. बैठक से पहले किसानों ने अपने रुख को लेकर एक बार फिर साफ कर दिया है कि वे अपनी मांगों को पर अड़े हैं, समझौता केंद्र को ही करना होगा. वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि किसानों के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.