10 दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसान कृषि बिल को वापस लिए जाने पर अड़े हुए हैं. आज हुई पांचवी बैठक में केंद्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ घुटने टेकने का प्रस्ताव रखा है. सरकार कानून में जरूरी संशोधन करने के लिए तैयार है और एमएसपी पर भी बात करने के लिए तैयार है लेकिन किसानों का कहना है कि उन्हें कानून को वापस लेने के अलावा केंद्र सरकार का और कोई फैसला मंजूर नहीं है.