Ministry of Road Transport and Highways ने 15 साल पुराने Government Vehicles को अप्रैल 2022 से कबाड़ (Scrap) में भेजने की Policy को मंज़ूरी दे दी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Budget 2021 में Scrap Policy सबके लिए लागू कर दी जाए. इस वीडियो से समझते हैं कि इस Vehicle Scrap policy की ज़रूरत क्यों है.