केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें सोशल मीडिया की कई शिकायतें मिलीं. सोशल मीडिया में दिखाई जा रही चीजें अभद्र. सोशलि मीडिया का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए किए गए. हम सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल के खिलाफ हैं. देखें वीडियो.
Centre lays out new ground rules for social media giants and OTT platforms. Crackdown on fake news and malicious content. Focus on compliance mechanisms and empowering users. In a press conference, Minister of Law and Justice Ravi Shankar Prasad and Union Minister Prakash Javadekar released new rules. Watch the video to know more.