scorecardresearch
 
Advertisement

शौर्य चक्र मिलने पर Group Capt Varun Singh ने अपने School Principal को Letter लिखकर क्या कहा था

शौर्य चक्र मिलने पर Group Capt Varun Singh ने अपने School Principal को Letter लिखकर क्या कहा था

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने भी हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नये भारत के नायक क्यों थे? उनका जीवन प्रेरणा की एक सत्य कथा क्यों है? ये समझने के लिए कुछ महीने पहले लिखी गई उनकी चिट्ठी पढ़नी चाहिए. उन्होंने ये चिठ्ठी अपने स्कूल को लिखी थी और इसमें प्रेरणा, कड़े परिश्रम और शानदार सफलता पर अपने विचार रखे थे. उनका ये संदेश उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो एग्जाम में कम नंबर पाने के बाद मायूस हो जाते हैं. ये उन लोगों के लिए भी मेसेज है जो ऐसे बच्चों को कम प्रतिभाशाली समझने की भूल कर बैठते हैं. 90 से 100 प्रतिशत नंबर पाने के भागमभाग भरे माहौल के बीच उनके शब्द बहुत प्रभावी और प्रेरणादायक हैं. देखें

A letter by Group Capt Varun Singh, the lone survivor of IAF chopper crash, has surfaced. Singh wrote to his school's principal in Haryana in September to thank 'teachers, instructors and peers'. "It is ok to be mediocre. Not everyone will excel at school and not everyone will be able to score in the 90s. If you do, it's an amazing achievement and must be applauded.

Advertisement
Advertisement