scorecardresearch
 
Advertisement

The Great Khali बने 'जूस वाले भैया', फैंस को पसंद आया ये अंदाज

The Great Khali बने 'जूस वाले भैया', फैंस को पसंद आया ये अंदाज

खली को हमेशा उनकी ताकत के लिए याद किया जाता है लेकिन कैसा हो अगर आपको यही रेसलर जूस के ठेले पर जूस निकालता नजर आए. दरअसल द ग्रेट खली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो जूस वाले भैया की तरह जूस निकालते दिख रहे हैं. खली के फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सभी को उनका ये मजेदार अंदाज लुभाया है. वीडियो पर अब तक कई लाइक आ चुके हैं. आप भी देखें सोशल मीडिया पर वायरल होता ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement