यूपी के सीएम योगी ने किसानों को लेकर बड़ी बात कही है. मेरठ में एक संबोधन के दौरान योगी ने कहा कि हम किसान भाइयों से मिलें तो हमारा संबोधन 'राम राम' होना चाहिए और हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दुराचारियों व अपराधियों की 'राम नाम सत्य है' की यात्रा निकलनी चाहिए. देखें वीडियो.
Speaking during an event in Meerut, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanth said whenever we meet our farmers we should greet them by saying 'Ram-Ram' and whoever wants to harm our daughters-sisters, then their last rites should be a performer by 'Ram Naam Satya Hai'. Watch the video for more details.