कोरोना गांवों में पैर पसार चुका है, ऐसी स्थिति में गांव का सच आप तक पहुंचाने के लिए आजतक की टीम देश के अलग-अलग गांवों तक पहुंची. हम आपको महानगरों से दूर पिछड़े इलाकों में बसे गांवों का हाल दिखाएं. स्वास्थ्य सुविधाओं से दूर गांव का हाल एक जैसे है, चाहे राज्य कोई भी हों. देखें उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के गांवों का हाल.
Watch the AajTak ground report from rural areas of Uttar Pradesh, Rajasthan and Punjab which is witnessing a surge in covid cases and deaths, with villagers left to the mercy of quacks without proper medical facilities or hospitals.