scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस: गांववाला बोला- न्याय चाहिए, सवर्ण होने से हम अपराधी हो गए?

हाथरस: गांववाला बोला- न्याय चाहिए, सवर्ण होने से हम अपराधी हो गए?

हाथरस में गैंगरेप की वारदात के बाद से ही गांव में बहुत हलचल है. आजतक ने इस मामले पर गांववालों से बात की. इस पूरे मामले पर गांव वालों का कहना है कि जो दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए. बातचीत के दौरान एक शख्स ने कहा, पहले दिन से मांग है कि जांच सही से हो. निष्पक्ष जांच होनी चाहिए चाहे कितना भी टाइम लगे. एक अन्य शख्स ने कहा, हम सवर्ण हैं तो क्या हम अपराधी हो गए? देखें वीडियो.

The rape and murder of a 19-year-old Dalit girl in Hathras has shocked the nation. People are demanding strict punishment for the culprits. Meanwhile, Aaj Tak spoke with the locals of the village. The villagers said that justice should be done in this case. Watch ground report from Hathras.

Advertisement
Advertisement