scorecardresearch
 
Advertisement

Pangong Tso lake में -30 डिग्री पर सहमा चीन, सरहद पर डटे भारतीय सैनिक!

Pangong Tso lake में -30 डिग्री पर सहमा चीन, सरहद पर डटे भारतीय सैनिक!

माइनस 30 डिग्री में चीन तो सहम गया है. अब एलएसी पर जयहिंद के नारे गूंज रहे हैं. लद्दाख में माइनस 30 डिग्री तापमान के बीच जहां चीन परेशान हुआ, उसी वादी में हिन्दुस्तान के जवान जयहिंद का नारा लगा रहे हैं. अपनी दिलेरी, जांबाजी, शौर्य का परिचय देते हुए जवान सरहद की हिफाजत में जुटे हैं. 8 महीने बाद एलएसी तक जाने की इजाजत मिली तो आजतक सबसे पहले ग्राउंड जीरो पर पहुंचा. चीन को समझ जाना चाहिए कि ये नया हिंदुस्तान है मजबूत हिंदुस्तान है. अब 1962 वाली हिमाकत नहीं चलेगी आंख दिखाया तो करारा जवाब मिलेगा. चीन को गलवान की घटना नहीं भूलनी चाहिए. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.v

Advertisement
Advertisement