बीते साल से किसानों ने डेरा डाल रखा है. आज एक साल पूरा होने पर सिंघु बॉर्डर से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक किसानों ने कृषि कानूनों की वापसी पर जश्न मनाया. पश्चिमी यूपी, पंजाब और हरियाणा के किसानों का दिल्ली के बॉर्डरों पर पहुंचे. दिनभर किसान यहां प्रदर्शन और सभाएं की फिर 29 मार्च को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर किसानों द्वारा सिंघु बॉर्डर पर पिज्जा लंगर का आयोजन किया गया. आंदोलन की पहली वर्षगांठ पर पंजाब-हरियाणा से आए किसानो ने अपनी एकजुटता दिखाई. कानून वापसी के बाद अब किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहते हैं, किसानों का कहना है जब तक MSP पर कानूनी गारंटी नहीं तब तक घर वापसी नहीं.
Farmers have completed one year of Farmers protest. Today, on the completion of one year, farmers from Singhu border to Ghazipur border celebrated the withdrawal of farm laws. Farmers from western UP, Punjab and Haryana reached the borders of Delhi. Watch Full Video.