जब जनता को सरकार की सबसे ज्यादा जरूरत है, तब नेता आपस में लड़ रहे हैं. एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के हिस्से की ऑक्सीजन को दूसरे राज्यों में डाइवर्ट करने का आरोप लगाया. सवाल ये है कि क्या हम ऐसे कोरोना से जंग जीत पाएंगे.
Amidst the massive surge in Covid cases, Many states are facing an acute shortage of oxygen cylinders. A Political war also broke out between state governments and Centre over the shortage of oxygen supply. Watch the video for more information.