देश में कोरोना के केस में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. नए केस तो कम हो ही रहे लेकिन बड़ी राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 3 लाख 57 हजार मरीज ठीक हो गए हैं. हालांकि मौत का आंकड़ा एक चिंता वाली खबर जरूर है. बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 4194 पहुंच गया है. लेकिन वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार भी एक चिंता का विषय बनी हुई है. देखें दिल्ली में क्या हैं हाल.
The Delhi government will have to shut more than 150 vaccination sites on Friday as the Covishield vaccine stock will last less than a day. Watch ground report from vaccination centre.