scorecardresearch
 
Advertisement

थम नहीं रहा Punjab का ड्रामा, Sonia Gandhi से मुलाकात करेंगे कांग्रेसी सांसद, देखें नॉनस्टॉप 100

थम नहीं रहा Punjab का ड्रामा, Sonia Gandhi से मुलाकात करेंगे कांग्रेसी सांसद, देखें नॉनस्टॉप 100

पंजाब कांग्रेस का ड्रामा थम नहीं रहा है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सिद्धू को किसी कीमत पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनते नहीं देखना चाहते. इसी कड़ी में उन्होंने प्रताप सिंह बाजवा से हाथ मिला लिया है. सूत्रों के मुताबिक बाजवा को फिर से कांग्रेस का कमान सौंपने का अमरिंदर सिंह सोनिया गांधी को सुझाव देंगे. उधर सिद्धू की ताजपोशी रोकने के लिए पंजाब कांग्रेस सांसदों भी आज बैठक करने वाले वाले. इस बैठक के बाद वह सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष ना बनाने का अपील करेंगे. इन सबके अलावा 10 विधायकों ने बयान जारी कर कहा है कि, आलाकमान 'कैप्टन' को नजर अंदाज ना करें. देखें वीडियो.

The drama of the Punjab Congress is not stopping. Chief Minister Amarinder Singh does not want to see Sidhu as Punjab Congress President at any cost. On the other hand, Punjab Congress MPs to meet on this matter and will make an appeal not to make Sidhu the state president. Apart from all this, 10 MLAs have issued a statement saying that the high command should not ignore the 'Captain'. Watch video.

Advertisement
Advertisement