scorecardresearch
 
Advertisement

GST on Daily Products: महंगाई डायन क्या खाय जात है?

GST on Daily Products: महंगाई डायन क्या खाय जात है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की हालिया बैठक में दूध के प्रोडक्ट को पहली बार GST के दायरे में शामिल करने का फैसला किया गया था. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडाइरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBDT) के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक 18 जुलाई से इस सिफारिश को लागू किया गया, जिसके कारण दूध के पैक्ड प्रोडक्ट महंगे हो गए. इस वीडियो में देखें कि इसपर जनता का क्या कहना है. इस महंगाई की मार पर जनता से बात की हमारे संवाददाता संजय ने.

Advertisement
Advertisement