गुड्डू मुस्लिम को लेकर कई बड़े और अहम खुलासे सामने आए हैं. इसी बीच आजतक भी गुड्डू मुस्लिम की माशूका के घर तक जा पहुंचा और पता यही चला है कि गुड्डू ने अपनी प्रेमिका के पास एक पैगाम भी भेजा है और वही पैगाम अब यूपी पुलिस के लिए नया सिरदर्द बन चुका है. अतीक का गैंग IS -227 है. पुलिस की नज़र अब अतीक के गैंग में 135 गुर्गे पर है. देखें पूरी खबर.