गुजरात को सोमवार को उसका नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है, भूपेंद्र पटेल दोपहर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रविवार को जब विधायक दल की बैठक के बाद भूपेंद्र पटेल का नाम सामने आया, तो हर कोई चौंक गया. ना सिर्फ लोग बल्कि भूपेंद्र पटेल के परिवार का भी ऐसा ही रिएक्शन था. भूपेंद्र पटेल की पत्नी की मानें तो उन्हें टीवी से ही इसकी जानकारी मिली, इसी के बाद उन्होंने घर में हलवा बनाया. भूपेंद्र पटेल की पत्नी हेतल पटेल के मुताबिक, रविवार को करीब चार बजे टीवी के जरिए उन्हें पता लगा. सबसे पहले उन्होंने अपने बेटे को उठाया, जो सो रहा था. उन्होंने बताया कि घर में राजनीति की बात होती नहीं है, वहीं भूपेंद्र पटेल पहले मंत्री नहीं रहे थे और ऐसे में मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद किसी को नहीं थी. लेकिन जब टीवी में देखा, तो हमने घर में हलवा बनाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Bhupendra Patel was appointed as new Gujarat Chief Minister on September 12 in Gandhinagar. Patel’s family members and relatives exchanged sweets after the announcement. Gujarat CM-elect Bhupendra Patel's wife said that this was unexpected, a complete surprise for our family, even we saw it on news. Watch the video for more information.