गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने आज तक के खास कार्यक्रम, सीएम सम्मेलन में राज्य की कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि गुजरात में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सही समय से टेस्टिंग होगी तो कोरोना के मामलों में कमी आएगी. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से वैक्सीन की डोज लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि गुजरात में पर्याप्त संख्या वैक्सीन है. उन्होंने यह भी कहा लॉकडाउन से समस्या का समाधान नहीं होगा. देखें वीडियो.
Chief Minister of Gujarat, Vijaya Rupani joined Aaj Tak's special program CM Sammelan. Gujarat CM Vijaya Rupani talked about the state's strategy against the Coronavirus crisis. During the conversation, Vijay Rupani said that Gujarat is well prepared to fight against the deadly virus. Gujarat CM appealed to the public to get vaccinated. Lockdown is not the solution to the Covid crisis, Rupani added. Watch this exclusive interview.