scorecardresearch
 
Advertisement

नीचे उफनता सैलाब और ऊपर एनडीआरएफ का खतरनाक Rescue Operation! देखें VIDEO

नीचे उफनता सैलाब और ऊपर एनडीआरएफ का खतरनाक Rescue Operation! देखें VIDEO

गुजरात में बारिश और बाढ़ से हालात ऐसे हैं कि जिंदगी पर संकट छाया है. सड़कों पर सैलाब के बीच कारें बह रही हैं, घर-मकान डूब गए हैं. गुजरात में सैलाब ने ऐसा प्रहार किया है कि लोगों की सांसें अटक गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हेलिकॉप्टर तक उतारने पड़े हैं. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लोहे की ग्रिल लगाई हुई है और उसके सहारे एनडीआरएफ की टीम एक एक करके घर में फंसे लोगों को निकाल रही है. गुजरात के जामनगर में भयंकर बारिश और सैलाब के चलते अब तक 35 गांवों का संपर्क टूट चुका है. इस वीडियो में देखें एनडीआरएफ का खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन.

Heavy rains have caused devastation in Jamnagar. The administration have deployed NDRF teams for relief and rescue operations. Many people had to be airlifted by Indian Air Force (IAF) choppers on Monday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement