गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी जबरदस्त जीत की तरफ आगे बढ़ती दिख रही है. अब तक के रूझान में बीजेपी सभी 6 नगर निगम अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में आगे चल रही है. पहली बार सूरत में आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोला है. इस बीच बीजेपी ने नगर निगम चुनावों में जीत के जश्न की तैयारी शुरु कर दी है. बीजेपी दफ्तर में आज शाम 7 बजे विजय सभा का आयोजन किया गया है. विजय उत्सव में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.