प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात मे कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इनमें गांधीनगर रेलवे स्टेशन, एक्वेटिक और रोबोटिक्स गैलरी, गुजरात साइंस सिटी में नेचर पार्क समेत कई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इस खास कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र की जमकर तारीफ की .उन्होंने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है और जोर देकर कहा है कि उनके विजन की वजह से गुजरात में रेलवे का बेहतरीन विकास हो रहा है. वहीं सीएम विजय रुपाणी ने भी इस बात पर खुशी जाहिर की कि अब गुजरात की तुलना दुनिया के तमाम विकसित देशों से होती है. उनकी नजरों में पीएम मोदी ने गुजरात के विकास को नया आयाम दे दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated projects worth over Rs 1,100 crore in Gujarat on Friday. These projects include three new attractions in a state-of-the-art science city, a five-star hotel atop a railway station and several railway projects. On the occasion, Home Minister Amit Shah and CM Vijay Rupani praised PM Narendra Modi. Here is what they said.