गुजरात के वडोदरा में एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को हुए जोरदार धमाके के बाद फैक्ट्री में लगी आग में कई लोग घायल हो गए. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. धमाके के साथ ही आसमान में आग का गुबार बन गया. बताया जा रहा है कि दीपक नाइट्रेट कंपनी में ये जोरदार धमाका हुआ है. किन कारणों से ये हादसा हुआ, अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाके की आवाज दस किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी. शशि तुषार शर्मा के साथ इस वीडियो में देखें आज की पॉपुलर न्यूज.