Gujarat के Dahod में हैरान करने वाला Incident हुआ, जहां एक युवक की जान बाल-बाल बच गई, युवक बस के नीचे आया और उठकर खड़ा होकर कपड़े झाड़ता दिखा, ये Accident CCTV में कैद हो गया. जब बाइक सवार एक्सीडेंट के बाद बस के नीचे आया तो बाइक दूर चली गई. लोगों को हैरत तब हुई जब बाइक चलाने वाला शख्स बस के नीचे से निकला और धूल झाड़ते हुए बाइक लेकर वहां से चला गया. हैरान कर देने वाली यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.