दिल्ली से सटे गुरूग्राम में आज हुई बारिश ने फिर से इस हाईटेक शहर की पोल खोल कर रख दी. मूसलाधार बारिश से साइबर सिटी समंदर में तब्दील हो गया है. गुरुग्राम की ये हालत ऐसी हो गई कि सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया. गाड़ियों की रफ्तार थम गई, कुछ गाड़ियां पानी में पस्त हो गईं. कई जगहों पर बसों और अन्य गाड़ियों की रफ्तार बेहद सुस्त पड़ गई, लोग इस सैलाबी संकट से जूझते नजर आए.
After the heavy rains, Cyber city Gurugram has turned into a river. The condition of Gurugram has become such that the roads were filled with water up to several feet. The waterlogged roads affected the commutation. Many vehicles were stuck in water. Watch this episode.