ज्ञानवापी विवाद में कानूनी लड़ाई हर दिन तेज और तीखी हो रही है. अब वाराणसी की सिविल अदालत में एक नया केस दर्ज हुआ है, जिस पर सुनवाई होनी है. ज्ञानवापी पर हक की लड़ाई इतनी तेज और तीखी हो गई है कि अब सीधे-सीधे मंदिर बनाने और मस्जिद का हिस्सा गिराने की मांग उठ रही है. अब तक अर्जी श्रृंगार गौरी की रोजाना पूजा-अर्चना की थी लेकिन अब हिंदू पक्ष ने सीधा दावा ठोंका है. अदालत में मंगलवार को दायर अर्जी की दो बड़ी मांग पर गौर कीजिए. इस नए केस में दो टूक अर्जी है कि ज्ञानवापी मस्जिद का गुबंद गिराया जाए और मस्जिद परिसर में पूजा-पाठ करने की इजाजत दी जाए. अदालत में आज इस नए केस पर पहली बहस है.
A petition seeking permission to worship the 'Shivling' found in the Gyanvapi mosque complex in Varanasi has been transferred from the civil judge to a fast-track court. Watch video to know more.