Gyanvapi Case: ज्ञानवापी विवाद की शुरुआत कोई नई नहीं है. हिंदू पक्ष का आरोप है कि 1669 में मुगल बादशाह औरंगज़ेब ने मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाया था जबकि मुस्लिम पक्ष इस आरोप को खारिज कर रहा है. इस बीच अब ये खबर है कि ज्ञानवापी केस की वादी राखी सिंह अपना नाम वापस नहीं लेगीं. उनके वकील शिवम गौड़ ने बताया कि वो नाम वापस नहीं लेंगी. मुस्लिम पक्ष की ओर से कोर्ट कमिश्नर पर उठाए गए सवालों को भी हिंदू पक्ष ने खारिज कर दिया है. आज की सुनवाई में हिंदू पक्ष ने तहखाने का ताला तुड़वाने की अपील की है.
Gyanvapi Masjid Case: Rakhi Singh Lawyer Shivam Gaur Cleared that she will not take her name back. Watch this video to know what else he said.