ज्ञानवापी का मसला कोर्ट में भी है. आज इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी कोर्ट के आदेश के खिलाफ अर्जी लगाई है. हिंदू पक्ष ने भी अपना जवाब दाखिल किया है, जो 278 पन्ने का है. हिंदू पक्ष ने औरंगजेब पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ज्ञानवापी पर औरंगजेब का मालिकाना हक नहीं. बता दें कि आज ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज पर भारी संख्या में नमाजी पहुंचे. हालात ये हुए कि 700 नमाजी के अंदर जाने के बाद मस्जिद का गेट बंद करना पड़ा. देखें ये रिपोर्ट.
The Supreme Court will hear the Gyanvapi case today. The apex court on Thursday had asked the civil court in Varanasi to not proceed with hearing the case till it takes up the matter on Friday. Meanwhile, The mosque doors were shut due to overcrowding for Friday Namaz.