scorecardresearch
 
Advertisement

Mandir-Masjid Dispute: अब खुलेगा ज्ञानवापी का ताला, सामने आएगा कौन सा सच? देखें न्यूज रूम

Mandir-Masjid Dispute: अब खुलेगा ज्ञानवापी का ताला, सामने आएगा कौन सा सच? देखें न्यूज रूम

सर्वे पर कोर्ट के आदेश के बाद जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद में आज भारी तादाद में नमाजी जुटे. मस्जिद पूरी तरह से भरी थी. काशी कोर्ट से झटके के बाद आज मुस्लिम पक्ष को सबसे बड़ी अदालत से थोड़ी राहत जरूर मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अर्जी मंजूर कर ली लेकिन फौरन रोक लगाने की मांग फिलहाल नहीं मानी गई. कोर्ट पूरी अर्जी पढ़ने के लिए वक्त चाहता है. कोर्ट ने साफ कहा है कि 17 मई तक सर्वे की रिपोर्ट पेश करनी होगी, कोर्ट कमिश्नर फोटो लेने और वीडियोग्राफी करने के लिए स्वतंत्र होंगे, अगर विरोध होता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए. देखें न्यूज रूम लाइव.

The dispute between Mandir and masjid is going on in several cities. The matter that started with Kashi's Gyanvapi mosque, has reached MP's Bhojshala, via Mathura Eidgah, Taj Mahal, and Qutub Minar. In the Gyanvapi Masjid case, the court has agreed to the survey and said that the report of the survey will have to be submitted by May 17. Watch Newsroom Live.

Advertisement
Advertisement