scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कानूनी जंग को तैयार, कमाल फारुकी ने बताया प्लान

Gyanvapi Masjid: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कानूनी जंग को तैयार, कमाल फारुकी ने बताया प्लान

Gyanvapi Masjid: क्या The Places Of Worship Act 1991 के आईने में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कानूनी है या गैरकानूनी? और क्या The Places Of Worship Act 1991 से ज्ञानवापी विवाद को छूट मिलती है या नहीं? अब इन दोनों सवालों के जवाब सुप्रीम कोर्ट को देने हैं. जिसके लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी कमर कस ली है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तय किया है कि वो ज्ञानवापी की तरह सभी विवादित मस्जिदों के मामले में हस्तक्षेप करेगा और जरूरत पड़ने पर पक्ष को हर तरह की कानूनी मदद दी जाएगी. आजतक ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर कमाल फारूकी से बात की है. देखें वीडियो.

The All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) constituted a legal committee on Wednesday to review the details of the Gyanvapi mosque case. Meanwhile Executive Board Member of AIMPLB Kamal Farooqui speaks to Aaj Tak. Watch this video to know what he said.

Advertisement
Advertisement