Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी को लेकर सियासी मैदान में छिड़े महासंग्राम की तरह इससे जुड़ी कानूनी लड़ाई भी हर दिन के साथ तीखी होती जा रही है. ज्ञानवापी मामले के लिए आज का दिन बहुत अहम रहा. मंगलवार को वाराणसी की अदालत में एक नई अर्जी दायर करके 4 मांगें रखी गईं. इस याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया. जिस पर 30 मई से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. इस याचिका में मांग की गई है कि ज्ञानवापी में मुस्लिमों की एंट्री बंद हो. ज्ञानवापी मस्जिद का पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए. ज्ञानवापी मामले में इस नई अर्जी पर ये वीडियो देखें.
Gyanvapi Masjid: Today was a very important day for the Gyanvapi case. On Tuesday, 4 demands were made by filing a new petition in the Varanasi court. The court accepted this petition. Watch this video to know more.