ज्ञानवापी मस्जिद का मामला बेहद संजीदा है इसलिए सुरक्षा का पूरा इंतजाम जरूरी है. ये मामला कितना संवेदनशील है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सर्वे का आदेश देने वाले जज भी खौफ में है. अपने आदेश में जज ने कहा है कि उनके परिवार को उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंता है. कोर्ट के आदेश के बाद हिंदू पक्षकार गदगद हैं. बरसों की हसरत पूरी होती दिख रही है. लेकिन इस फैसले तक पहुंचना अदालत के लिए भी आसान नहीं था. जज रवि कुमार दिवाकर ने फैसला तो ,सुना दिया लेकिन गंभीर चिंता और बेचैनी के साथ अपने आदेश के पेज नंबर-2 पर उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिससे उनकी चिंता साफ़ नजर आती है.
Gyanvapi Mosque: Judge Ravi Kumar Worried about family's safety. He mentioned that, 'Atmosphere Of Fear Being Created’. He also said that his wife and mother are tensed for him. Watch this video to know more.