Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी परिसर का सर्वे पूरा हो गया है. सर्वे में प्राचीन मंदिर के सबूत भी मिल गये लेकिन अब आगे क्या? सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अब कोर्ट का अगला कदम क्या होगा और क्या सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अब ज्ञानवापी केस का निपटारा हो जाएगा? कानून के जानकारों के मुताबिक ऐसा नहीं है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी सर्वे की कानूनी वैधता को ही चुनौती दी जा चुकी है. जिसके लिए The Places Of Worship Act 1991 का हवाला दिया जा रहा है. एक्सपर्ट्स भी संभावना जता रहे हैं कि ज्ञानवापी में शिवलिंग और प्राचीन मंदिर के सबूत मिलने के बावजूद हिंदू पक्ष का केस खारिज हो सकता है इन्हीं संभावनाओं पर आधारित आजतक की ये लीगल इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट देखिये.
The court appointed Special Advocate Commissioner Vishal Singh submitted his survey report. Meanwhile a second survey report by Ajay Mishra, who was sacked as commissioner, is also with the court. Watch this video to understand what all are the further procedures and next steps in this case?