scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: कल भी जारी रहेगा सर्वे, देरी के सवाल पर जांच टीम ने साधी चुप्पी

Gyanvapi Masjid: कल भी जारी रहेगा सर्वे, देरी के सवाल पर जांच टीम ने साधी चुप्पी

Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में आज दूसरे दिन का सर्वे खत्म हो चूका हैं. आज के दिन ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद का सर्वे हुआ है. ज्ञानवापी में पश्चिम दीवार का भी आज सर्वे हुआ है. सर्वे के लिए पश्चिमी दीवार के दरवाजे का ताला खोला गया था. इस बीच यूपी सरकार के वकील ने कहा कि दोनों ही पक्ष इस सर्वे से संतुष्ट है और कल भी ये सर्वे जारी रखा जाएगा. इस वीडियो में देखें और क्या बोले ज्ञानवापी सर्वे पर यूपी सरकार के वकील.

The Gyanvapi Masjid survey for the second day has ended. Lawyers of both the sides have given their statements. Meanwhile UP Government lawyer confirmed that survey will continue on Monday also. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement