Gyanvapi Masjid: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की दूसरी सर्वे रिपोर्ट गुरुवार को कोर्ट में जमा कर दी गई. स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी. हालांकि, उन्होंने रिपोर्ट को लेकर कोई बात नहीं की है. इस बीच अब सवाल ये भी है कि आखिर एक ही सर्वे की 2 रिपोर्ट कोर्ट के सामने क्यों पेश की गई है इसीसे जुड़ा सवाल पूछने पर स्पेशल कोर्ट कमिश्नर ने बताया कि पहली रिपोर्ट मस्जिद के बाहर की है जो 6 मई और 7 मई की है और दूसरी रिपोर्ट जोकि 14, 15 और 16 की रिपोर्ट है वो अंदर की रिपोर्ट है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह.
The Special Court Commissioner said that the first report is from outside the mosque, which is of May 6 and May 7, and the second report is of 14, 15 and 16 and Gyanvapi's inside survey report. Watch this video to know more.