scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी परिसर से वजूखाना और शौचालय हटाने की मांग, देखें क्या बोले याचिकाकर्ता

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी परिसर से वजूखाना और शौचालय हटाने की मांग, देखें क्या बोले याचिकाकर्ता

Gyanvapi Masjid: मस्जिद परिसर में सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया कि मस्जिद के भीतर वजूखाने में शिवलिंग मिला है. वहीं, मुस्लिम पक्ष का दावा है कि वजूखाने में मिला है वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है. इस बीच अब वाराणसी कोर्ट में सुनवाई को रोक दिया गया है और अब कल सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे मामले की सुनवाई होनी है. इस दौरान ज्ञानवापी परिसर से वजूखाना और शौचालय हटाने की मांग भी होने लगी है. इस वीडियो में द्केहें कि इस मांग पर क्या है याचिकाकर्ता का कहना?

Gyanvapi Masjid: Muslim side has denied the claim of Shivling being found inside the Gyanvapi mosque, as per them it is a fountain. According to the sources, soon Wazukhna and Washroom to be removed from the place where shivling found. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement