scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Survey: 'इन्ही तरीकों से हमने बाबरी मस्जिद खोई थी', ज्ञानवापी के सवाल पर बोले ओवैसी

Gyanvapi Survey: 'इन्ही तरीकों से हमने बाबरी मस्जिद खोई थी', ज्ञानवापी के सवाल पर बोले ओवैसी

ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष दावे पर दावे कर रहा है. सबसे बडा दावा वजूखाना से शिवलिंग मिलने का है. हिंदू पक्ष कह रहा है कि वजूखाना से जो पत्थर की आकृति मिली है वो शिवलिंग की है. हिंदू पक्ष फव्वारे की मौजूदगी के दावे के खारिज कर रहा है. कई और सबूत भी हिंदू पक्ष दिखा रहा है और अपना हक जता रहा है. इन सभी दावों के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार कोर्ट के फैसले को बता रहे हैं और सर्वे पर सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ ही ओवैसी बार बार प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट की भी याद दिला रहे हैं. सुधांशु त्रिवेदी से बहस के दौरान ओवैसी ने कई मुद्दों पर भड़क के जवाब दिया. एआईएमआई चीफ ने यहां तक कहा कि इन्ही तरीकों से हमने अपनी बाबरी मस्जिद खोई थी, अब नहीं ज्ञानवापी नहीं खोएंगे.

Owaisi is also repeatedly reminding of the Places of Worship Act. During the debate with Sudhanshu Trivedi, Owaisi responded furiously on many issues. AIMI Chief even said that in these ways we had lost our Babri Masjid, now we will not lose Gyanvapi.

Advertisement
Advertisement