scorecardresearch
 
Advertisement

Air India में इंटरव्यू के लिए सिक लीव पर गए इंडिगो के आधे कर्मचारी? देखें पूरा मामला

Air India में इंटरव्यू के लिए सिक लीव पर गए इंडिगो के आधे कर्मचारी? देखें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले वायरल हुआ ये वीडियो है, जिसकी आजतक पुष्टि नहीं करता. इस वीडियो के आधार पर दावा हुआ था कि ये एयर इंडिया में नौकरी के लिए दिल्ली के होटल के बाहर लगी युवाओं की लाइन की तस्वीरें हैं. दावा हुआ कि लोग यूं लाइन लगाकर एयर इंडिया के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे. क्या शनिवार को भी ऐसी ही लाइन एयर इंडिया में जाकर भर्ती होने वाले युवाओं की लगी? इस सवाल की वजह ये है कि शनिवार को इंडिया की 50 फीसदी से ज्यादा फ्लाइट लेट हो गईं. सिविल एविएशन डेटा के अनुसार शनिवार को इंडिगो की 900 से ज्यादा उड़ानें लेट हो गईं. दावा हुआ कि शनिवार को इंडिगो में काम करने वाले फ्लाइट क्रू से जुड़े ज्यादातर लोग छुट्टी पर थे या बीमार होने पर छुट्टी ली थी. देखें ये रिपोर्ट.

A video that went viral on social media a few days ago. According to civil aviation data, more than 900 IndiGo flights were delayed on Saturday. It was claimed that on Saturday, most of the people associated with the flight crew working in IndiGo were on leave. Watch this report.

Advertisement
Advertisement