Har Ghar Tiranga Movement: बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक हुई, जिसमें सभी सांसदों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम जोर-शोर से मनाने का निर्देश दिया गया. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को निर्देश दिया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त हर घर तिरंगा को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. 9 अगस्त से 11 अगस्त तक सभी शहरों-गांवों में प्रभातफेरी निकाल कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का प्रचार किया जाए. प्रभातफेरी में रघुपति राघव राजाराम और वंदे मातरम का गायन करें. प्रत्येक सांसद की प्रभातफेरी में उपस्थिति अनिवार्य है. अपने शहरों-कस्बों-गांवों में लगी महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की साफ-सफाई का अभियान चलाएं.