कांवड़ यात्रा के दौरान 'हर हर शंभू' भजन गाने पर यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज विवादों में आ गई हैं. फरमानी नाज को देवबंदी उलेमा ने नसीहत देते हुए कहा है कि इस्लाम में किसी भी तरह का गाना नहीं गाना चाहिए, ये इस्लाम के खिलाफ है. इसलिए फरमानी को इससे तौबा करनी चाहिए. वहीं फरमानी ने कहा कि वे एक कलाकार हैं. ऐसे में उन्हें हर तरह के गीत गाने पड़ते हैं.