केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विपक्षी दलों को याद दिलाया कि पहले भी प्रधानमंत्रियों ने संसद की लाइब्रेरी और एनेक्सी का उद्घाटन किया है. तब किसी ने विरोध नहीं किया और अब नए संसद का भवन का उद्घाटन हो रहा है तो विपक्ष का रवैया ठीक नहीं. उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने इस पर क्या कहा? देखें ये वीडियो.
Politics has heated up after many Opposition parties said that they would boycott new Parliament building inauguration. What Union minister Hardeep Singh Puri and Uddhav faction MP Sanjay Raut said on this? Watch this video.