गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने खुद को कांग्रेस नेतृत्व के अधीन ना काम करने की बात करते हुए इस्तीफा दे दिया. हार्दिक की इस्तीफे वाली चिट्ठी के बाद क्यों चिकन सैंडविच ट्रेंड करता रहा. गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने खुद को कांग्रेस नेतृत्व के अधीन ना काम करने की बात करते हुए इस्तीफा दे दिया. हार्दिक की इस्तीफे वाली चिट्ठी के बाद क्यों चिकन सैंडविच ट्रेंड करता रहा. दरअसल सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में हार्दिक पटेल ने किसी का नाम लिखे बिना कहा कि शीर्ष नेतृत्व समस्या सुनने से ज्यादा मोबाइल देखने में व्यस्त रहा, गुजरात के नेताओं को चिंता सिर्फ इस बात की है कि दिल्ली से आए नेता को समय पर चिकन सैंडविच मिला कि नहीं. देखें वीडियो.
Hardik Patel Resigned: Hardik Patel resigned from the Congress, claiming that top leaders of the party were 'distracted' and Gujarat Congress leaders were more interested in arranging chicken sandwiches for them. Watch this video to know more.