हिंदुओं की आस्था का पर्व और महामेला यानी महाकुंभ इस बार हरिद्वार में लग रहा है. प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली है. अलग-अलग राज्यों में फिर से पैर पसारते कोरोना की वजह से ये कुंभ कई पाबंदियों के बीच होगा. प्रशासन के दावे अपनी तरफ लेकिन संत समाज को लग रहा है कि हरिद्वार महाकुंभ सिर्फ नाम का कुंभ रह गया है. उत्तराखंड सरकार की ओर से पहले हरिद्वार में कुंभ की अवधि एक महीना रहने की बात कही गई थी लेकिन हाइकोर्ट के कहने और संतो से बातचीत के बाद अब ये दो दिन और घटाकर 28 दिन की कर दी गई है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.