उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुम्भ चल रहा है और आज यहां दूसरे शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. ऐसे वक्त में जब कोरोना संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है, हरिद्वार में इस तरह की भीड़ चिंता बढ़ा रही है. इतनी भीड़ में कोरोना प्रोटोकॉल की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है. भक्त आस्था की डुबकी तो लगाने गए हैं लेकिन कोरोना को नियमों को भूल कर. देखें ये रिपोर्ट.
Mahakumbh is going on in Haridwar and today a huge crowd of devotees has gathered for the second royal bath. The corona protocol is also being broken by the devotees who have come to take a bath in the holy river Ganga. Watch this report.