scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab में Congress संकट सुलझाने के लिए हरीश रावत ने कसी कमर, पहुंचे चंडीगढ़

Punjab में Congress संकट सुलझाने के लिए हरीश रावत ने कसी कमर, पहुंचे चंडीगढ़

पंजाब में कांग्रेस संकट सुलझाने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कमर कस ली है. इसके लिए रावत चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं और यहां वो सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों से ही मुलाकात करके मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे. सूत्रों के मुताबिक आज शाम या कल तक कांग्रेस के संकट पर फैसला हो जायेगा और पता चल जायेगा कि पंजाब में सिद्धू की क्या भूमिका होगी और कौन से बड़े बदलाव हो सकते हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Former Uttarakhand Chief Minister Harish Rawat has geared up to solve the Punjab Congress crisis. Rawat has reached Chandigarh and here he will try to resolve the matter by talking to both CM Captain Amarinder Singh and Navjot Singh Sidhu. According to sources, a decision will be taken on this internal feud by this evening or tomorrow. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement