scorecardresearch
 
Advertisement

Harnaaz Sandhu बनीं Miss Universe 2021, 21 साल बाद भारत आया खिताब

Harnaaz Sandhu बनीं Miss Universe 2021, 21 साल बाद भारत आया खिताब

भारत की इक्कीस साल की हरनाज कौर संधु बनी हैं इस साल की मिस य़ूनिवर्स. 21 साल बाज मिस यूनिवर्स का ताज भारत के सिर बंधा है. इससे पहले 2000 में भारत की लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का ख‍िताब जीता था. इस साल सितंबर में उन्होंने मिस डीवा यून‍िवर्स इंड‍िया 2021 का ताज अपने नाम किया था. इससे पहले सुष्म‍िता सेन, लारा दत्ता, सेल‍िना जेटली, नेहा धूप‍िया ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम ऊंचा किया है. हरनाज कौर चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और इनका जन्म सिख परिवार में हुआ है. हरनाज फिटनेस और योग लवर हैं. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

21-year-old Harnaaz Kaur Sandhu has become this year's, Miss Universe. India has got this title after 21 years. Earlier in 2000, Lara Dutta won the title of Miss Universe from India. In 2017, Harnaaz won the title of Miss Chandigarh. In September this year, she was crowned Miss Diva Universe India 2021. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement