scorecardresearch
 
Advertisement

Olympics में पहला गोल्ड जीतने पर Haryana CM ने दी Neeraj Chopra को बधाई, देखें क्या कहा

Olympics में पहला गोल्ड जीतने पर Haryana CM ने दी Neeraj Chopra को बधाई, देखें क्या कहा

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने आज भारत के लिए पहला गोल्ड जीता. कुल मिला कर भारत के पास अब 7 पदक हैं लेकिन ये पहला गोल्ड मेडल है जिसने भारत का मान बढ़ाया है. नीरज ने जेवलिन थ्रो में देश का नाम ऊंचा किया है. देश भर में जश्न का माहौल है, सरहद पर खड़े इंडियन आर्मी के जवानों ने भी भारत के इस जीत पर खुशी जाहिर की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आजतक से खास बातचीत में नीरज को और देश को बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद थी की नीरज आज गोल्ड लेकर आएंगे. देखें वीडियो.

Indian athlete Neeraj Chopra won the first gold for the nation today. Neeraj has made the country proud in the javelin throw. People are celebrating. Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar congratulated Neeraj and the country in a special conversation with Aaj Tak and said that he hoped that Neeraj would bring gold today. Watch this video.

Advertisement
Advertisement