scorecardresearch
 
Advertisement

बढ़ते Corona केस, अस्पताल, वैक्सीन से लेकर नाइट कर्फ्यू तक, देखें राज्य की रणनीति पर क्या बोले CM Khattar

बढ़ते Corona केस, अस्पताल, वैक्सीन से लेकर नाइट कर्फ्यू तक, देखें राज्य की रणनीति पर क्या बोले CM Khattar

कोरोना संकट देशभर में गहराता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के बीच आज तक ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनकी रणनीतियों पर चर्चा की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना के खिलाफ अपनी रणनीति पर कहा कि बढ़ते कोरोना केस राज्य के लिए चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सीमा बंद करना हल नहीं है. उन्होंने अस्पतालों के प्रबंधन पर कहा हम पूरी तरह से तैयार हैं. जिन ड्यूटीज पर पहले लोगों को लगाया गया था लोग वापस उस ड्यूटी पर आ गए हैं. अस्पतालों में बेड की संख्या पर्याप्त है. सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू पर आज फैसला ले सकते हैं. वैक्सीन के संकट पर उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन है. देखें खास इंटरव्यू, रोहित सरदाना के साथ.

Chief Minister of Haryana, Manohar Lal Khattar joined Aaj Tak's special program CM Sammelan. During the conversation, Haryana CM said that surging cases of COVID-19 are creating fear among people. Sealing Delhi-Haryana borders is not a solution to the problem, CM Khattar added. What is the strategy of the state government to fight the second wave of coronavirus, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement