scorecardresearch
 
Advertisement

हरियाणा के पलवल में आज हिंदू पंचायत, हुआ भड़काने वाले भाषण, शर्तों का उल्लंघन

हरियाणा के पलवल में आज हिंदू पंचायत, हुआ भड़काने वाले भाषण, शर्तों का उल्लंघन

हरियाणा के पलवल में आज हिंदू पंचायत आयोजित की गई. इस दौरान पंचायत में हलचल मच गई. पंचायत में भड़काने वाले भाषण, शर्तों का उल्लंघन किया गया. प्रशासन की तरफ से भले ही नफरती भाषण पर पाबंदी लगाई गई हो लेकिन यहां हरियाणा गौ रक्षक दल के आचार्य शास्त्री ने क्या कहा. इस एपिसोड में सुनिए.

Hindu Panchayat was organized on Sunday in Palwal, Haryana. During this there was a stir in the Panchayat. Inciting speech in Panchayat, norms were violated. Hate speech may have been banned by the administration, but here's what Acharya Shastri of Haryana Gau Rakshak Dal said. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement