क्या भारत, कोरोना संक्रमण की कम्युनिटी ट्रांसमिशन वाली स्टेज में पहुंच चुका है. जिसमें ये पता नहीं चलता कि किसे कब और कैसे कोरोना हुआ? सरकार की मानें तो नहीं. लेकिन आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि भारत अब कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है और ये चिंता की बात है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 33 हजार 224 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 92 हजार 71 नए मामले भारत में आए और 1 हजार 136 मौतें अकेले भारत में हुई हैं. यानी दुनियाभर में एक दिन में सामने आए मामलों में से करीब 40 फीसदी भारत में हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में दुनिया में कोरोना से 4 हजार 384 मरीजों की मौत हुई है. जिनमें से 1136 मौतें भारत में हुईं हैं यानी पिछले 24 घंटों में दुनिया में कोरोना के 26 फीसदी मरीज, भारतीय थे.